हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Earthquake in Delhi ncr दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कांपी धरती, नेपाल-चीन में भी झटके, 6 लोगों की मौत

Spread the love

Delhi Earthquake in Delhi ncr

नेपाल में लगभग पांच घंटे में यह दूसरा भूकंप है, क्योंकि मंगलवार को रात 8:52 बजे नेपाल में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

नेपाल में आए तेज भूकंप के बाद बुधवार तड़के दिल्ली में कई सेकेंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और यह सुबह 1.57 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल था, भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने सूचित किया।

दिल्‍ली और एनसीआर में मंगलवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर कई सेकेंड तक भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. वहीं, राजधानी के अलावा कश्‍मीर और नेपाल से सटे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई.

इस भूकंप का केंद्र नेपाल माना जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है. देश के पाक और नेपाल सीमाओं से सटे इलाकों में यह भूकंप ज्यादा देर तक महसूस किया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर में हल्के झटके ही महसूस हुए हैं.

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

भूकंप के दौरान इन चीजों को करने से बचे
1. भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
2. बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
3. कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा.
4. अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
5. वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
6. भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
7. भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.

Earthquake in Delhi ncr
Earthquake in Delhi ncr

भूकंप के दौरान क्या करें Safety Tips

• टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं.

• किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं.

• किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढ़ककर बैठ जाएं.

भूकंप कैसे मापा जाता है?

आप सभी को बता दें कि रिक्‍टर स्‍केल पर जितना ज्‍यादा भूकंप मापा जाता है, जमीन में उतना ही अधिक कंपन होती है.  रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें तक गिर जाती हैं इसे भूकंप का बिक्रल. रूप भी माना जाता है । वहीं, 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।  इसमें ज्यादा जान माल की छती नही होती है।दरअसल, रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने (measur scale) का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं।

Read Also BSEB Class 10th Registration Start for 2023- 2024 || ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि जारी

Breaking News 👈👈


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *